KKR के बाद CSK के तीन सदस्यों को हुआ कोरोना, प्रैक्टिस सेशन किया रद्द

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला जाने वाला आज का आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स पर भी कोरोना की मार पड़ी है और तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। हालांकि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वालों में कोई भी प्लेयर नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को सीएसके के सदस्यों का कोरोना का टेस्ट किया गया था जिसके बाद फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच एल बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। वहीं टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं सीएसके के सदस्यों को कोरोना होने के बाद प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। 

सीएसके फिलहाल दिल्ली में है और बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इसी बीच एक न्यूज रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के ग्राउंड स्टाफ के 5 सदस्यों को भी कोरोना हो गया है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। 

Content Writer

Sanjeev