विश्वकप खेलने गई बंगलादेश की महिला टीम के तीन सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 05:53 PM (IST)

ढाका : आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड जाने वाली बंगलादेश क्रिकेट टीम कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। टीम की एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। 

बीसीबी महिला विंग के अध्यक्ष नडेल चौधरी ने गुरुवार को क्रिकबज को बताया कि एक खिलाड़ी और दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं और 8 दिनों के बाद हम फिर से कोरोना टेस्ट कराएंगे और अगर वे नेगेटिव आते हैं तो वे न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे। 

उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने बुधवार को एहतियात के तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज नुजहत तस्निया को राष्ट्रीय महिला टीम में यात्रा रिजर्व के तौर पर शामिल किया है। वहीं 25 वर्षीय शांजीदा अख्तर माघला दूसरी रिजर्व खिलाड़ी हैं। बंगलादेश क्रिकेट टीम, जो आज शाम ढाका से न्यूजीलैंड रवाना होने वाली है, पांच मार्च को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News