ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के तीन और खिलाडी कोरोना संक्रमित हुए

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 03:20 PM (IST)

गाले : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम श्रीलंका में तीन और खिलाडी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दूसरा टेस्ट मैच आठ जुलाई से शुरू होने वाला है। श्रीलंका क्रिकेट बोडर् ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और स्पिनर जेफरी वेंडरसे को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखने का फैसला किया है। तीनों खिलाड़यिों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। पहले टेस्ट मैच में ये तीनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। 

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही मेजबान टीम के लिए यह एक और झटका है। इससे पहले ही टीम स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा के बिना खेल रही है। इस सप्ताह में स्पिनर जयविक्रमा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही मेजबान टीम में कोरोना से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या पांच हो गई है। 

इसके अलावा टीम में अन्य सभी टीम खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मेजबान टीम ने स्पिनर लक्षण संदाकन को टीम में शामिल किया है। पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने के बाद श्रीलंका वर्तमान में दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से पीछे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News