तीन बार की मेजर चैम्पियन कर्बर पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेंगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 05:57 PM (IST)

पेरिस : तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंजेलिक कर्बर ने बृहस्पतिवार के घोषणा की कि वह पेरिस ओलंपिक में खेलने के बाद संन्यास ले लेंगी। जर्मनी की इस 36 साल की खिलाड़ी ने रोलां गैरो में फ्रेंच ओपन को छोड़कर सभी ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और वह लाल बजरी पर पेरिस ओलंपिक खेलने के बाद ही खेल को अलविदा कर देंगी। पेरिस ओलंपिक में वह शुरूआती दौर में जापान की चार बार की मेजर विजेता नाओमी ओसाका से भिड़ेगी।

कर्बर ने ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया- ओलंपिक खेल शुरू होने से पहले मैं कह सकती हूं कि मैं कभी भी पेरिस 2024 को नहीं भूल पाऊंगी क्योंकि बतौर टेनिस खिलाड़ी ये मेरा अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। कर्बर ने 2016 में आस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन जीता है जिसके बाद वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं। दो साल बाद उन्होंने विम्बलडन ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News