भारत-पाकिस्तान टी 20 विश्व कप मैच के टिकट कुछ घंटों में ही बिके

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 09:30 PM (IST)

खेल डेस्क : टी-20 विश्व कप के लिए आई.सी.सी. ने यू.ए.ई. के सभी मैदानों में 70 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत दे दी है। इसके बाद जब टिकट विंडो खुली तो क्रिकेट फैंस ने सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की टिकटें कुछ ही घंटों में खरीद लीं। सबसे सस्ती टिकट करीब साढ़े 12 हजार रुपए की है। आइए जानते हैं कि दुबई स्टेडियम के किस स्टैंड में सीट की कितनी कीमत है-

जनरल वैस्ट अपर (ग्रुप ऑफ 2) 168.40 यू.एस. डॉलर
प्रीमियम अपर (ग्रुप ऑफ 2) 420.98 यू.एस. डॉलर
पवेलियन ईस्ट (ग्रुप ऑफ 2) 420.98 यू.एस. डॉलर
प्लैटिनम (ग्रुप ऑफ 2) 729.70 यू.एस. डॉलर
द ग्रैंड लॉन्ज (ग्रुप ऑफ 4) 3367.84 यू.एस. डॉलर
स्काई बॉक्स लॉन्ज (टिकटें उपलब्ध होंगी)
वी.आई.पी. स्यूट वैस्ट 12 सिंगल टिकट (टिकटें उपलब्ध होंगी)

ऑफर्स भी चल रहीं
मल्टी डे पास 24 अक्तूबर, 31 अक्तूबर, 9 नवंबर के मैचों के लिए
जनरल वैस्ट 656.76 यू.एस. डॉलर
प्लैटिनम 2525.88 यू.एस. डॉलर
---------------------
मल्टी डे पास 24 अक्तूबर, 29 अक्तूबर
जनरल वैस्ट 430.00 यू.एस. डॉलर
प्लैटिनम 1919.68 यू.एस. डॉलर
---------------------

Content Writer

Jasmeet