तिलक को क्रिकेट की समझ, भारत के लिए हर फॉर्मेट के खिलाड़ी बन सकते हैं : गावस्कर

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 02:42 PM (IST)

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियन्स (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा की बात की तस्दीक करते हुए कहा है कि तिलक वर्मा भारत के लिये हर फॉर्मेट के खिलाड़ी बन सकते हैं। एमआई के 19 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने पहले आईपीएल सीजन में अपनी तकनीक और संयम से सभी का दिल जीता है। आईपीएल 2022 में तिलक के प्रदर्शन ने लय से भटकी हुई मुंबई इंडियन्स को राहत देने का काम किया है। 

तिलक की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि उनके पास एक अच्छे क्रिकेटर का दिमाग है जो शांत रहने में उनकी मदद करता है। गावस्कर ने कहा, ‘तिलक वर्मा का स्वभाव (आईपीएल 2022 में) शानदार रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वह क्रीज़ पर तब आए थे जब टीम दबाव में थी, लेकिन जिस तरह उन्होंने एक-दो रन करके अपनी पारी को आगे बढ़ाया वह बहुत प्रभावशाली था। 

गावस्कर ने कहा कि उन्होंने कई शॉट खेले और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। यह दर्शाता है कि उनके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है, और मेरा मानना है कि यह ज़रूरी भी है। जब आपके पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग होता है, तो आप खराब समय में अपने आप को ऊपर उठा सकते हैं। आप अपने खेल का विश्लेषण कर वापस फॉर्म में आ सकते हैं।' 

गावस्कर ने यह भी कहा कि तिलक क्रिकेट के मूल मंत्र समझते हैं। उन्होंने रोहित की बात से सहमत होते हुए कहा कि हैदराबाद से आने वाले तिलक भारत के लिये हर फॉर्मेट में खेल सकते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘वह क्रिकेट के मूल मंत्र सही तरह समझते हैं। उनकी तकनीक भी सही है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।रोहित शर्मा ने ठीक कहा कि वह भारत के लिए हर फॉर्मेट के खिलाड़ी बन सकते हैं। अब यह उनके ऊपर है कि वह और मेहनत करें, अपने स्वास्थ्य पर काम करें और तकनीक के मामले में और सुधार करते हुए रोहित को सही साबित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News