रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में Tillakaratne Dilshan ने ठोका पहला शतक, पहले विकेट के लिए जोड़े 208 रन

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 09:47 PM (IST)

खेल डैस्क : कानपुर के मैदान पर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 के तहत श्रीलंका लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स के बीच खेला गया मुकाबला श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के कारण रोचक हो गया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने महज एक विकेट खोकर 218 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। सबसे बड़ा सहयोग स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का रहा जिन्होंने 56 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। यही नहीं दिलशान के साथी दिलशान मुनावीरे ने भी 63 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। 

Tillakaratne Dilshan, Legends cricket League, cricket news in hindi, Sports news,  तिलकरत्ने दिलशान, लीजेंड्स क्रिकेट लीग, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

दिलशान और मुनावीरे ने पहले विकेट के लिए 208 रन जोड़कर बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अगर ट्वंटी-20 क्रिकेट पर नजर डालें तो यह दोनों दिग्गजों ने एक यूनीक लिस्ट में जगह बना ली है। देखें रिकॉर्ड

ट्वंटी-20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप
257 यूलिया अंगग्रेनी और के विंडा प्रस्टिनी (इंडोनेशिया महिला बनाम फिलीपींस महिला) दिसंबर 2019
236* निगार सुल्ताना और फरगना हक (बांग्लादेश महिला बनाम मालदीव महिला) दिसंबर 2019
236 हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी (अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड) फरवरी 2019
229 विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस) मई 2016
227 प्रोस्कोविया अलाको और रीता मुसामाली (युगांडा महिला बनाम माली महिला) जून 2019
223 एरोन फिंच और डीआर्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे) जुलाई 2018
215* विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस) मई 2015
213 श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव (मुंबई बनाम सिक्किम) फरवरी 2019
210* क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) मई 2022
209* कामरान अकमल और सलमान बट (लाहौर बनाम इस्लामाबाद) नवंबर 2017
208 तिलकरत्ने दिलशान और दिलशान मुनावीरे (श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स) सितंबर 2022


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News