सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले विकेटकीपर बने टिम पेन, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 12:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बाॅक्सिंड डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। पेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने क्विंटन डी कॉक और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

पेन ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच लपकते हुए विकेटकीपर के तौर पर 150 विकेट्स अपने नाम किए। पेन मात्र 33 टेस्ट इनिंग्स में 150 विकेट्स हासिल कर ऐसा करने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर डी काॅक को पीछे छोड़ा जिन्होंने 34 इनिंग्स में 150 विकेट्स अपने नाम किए थे। वहीं गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनके नाम 36 इनिंग्स में 150 विकेट्स का रिकाॅर्ड है जबकि दक्षिण अफ्रीका के मार्क वाउचर ने 38 इनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया था। 

मैच की बात करें तो भारत पहली इनिंग में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (4), रविचंद्रन अश्विन (3), रविंद्र जडेजा (1) और मोहम्मद सिराज (2) की मदद से पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट कर दिया। दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट गंवाकर लीड पूरी की और 86 ओवर तक 66 रन की बढ़त बना ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News