पुकोवस्की के कनकशन के ताजा मामले से दुखी हैं टिम पेन

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 01:47 PM (IST)

होबार्ट : विल पुकोवस्की के कनकशन (सिर में चोट) का शिकार होने के ताजा मामले से आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन काफी दुखी हैं और उनका मानना है कि इससे दिसंबर में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिये टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा। 

पुकोवस्की को मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान सिर में चोट लगी जो उनके करियर में इस तरह की चोट लगने का दसवां मामला है। पेन ने कहा, ‘यह अच्छी स्थिति नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘मुझे जब पता लगा तो मैं स्तब्ध रह गया। मैने पिछले कुछ दिन में उससे थोड़ी बात की है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। यह पहले की चोट जितना गंभीर नहीं है। लेकिन इस तरह की चोटों को लेकर उसके इतिहास को देखते हुए हमें और सावधानी बरतनी होगी।' 

पेन ने कहा, ‘इस समय उसकी वापसी को लेकर हड़बड़ी ही जरूरत नहीं है। वह 22.23 साल का है और उसके आगे लंबा कैरियर है। हमारे लिये यह झटका है क्योंकि वह पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत करने वाला था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News