गेंदबाजों को खूब धोते हैं टिम सेफर्ट, 24 की उम्र में बना चुके हैं कई बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 02:21 PM (IST)

जालन्धर, (जसमीत सिंह) : वेलिंगटन टी-20 में टीम इंडिया के लगभग सभी बॉलरों को अच्छे से धोने वाले टिम सेफर्ट ऐसे अचानक ही न्यूजीलैंड की टीम में नहीं आए। बल्कि महज 24 साल की उम्र में उनके नाम इतने बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं कि कोई भी उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक मान सकता है। भारत के खिलाफ 43 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाने वाले सेफर्ट इससे पहले डोमेस्टिक ट्वंटी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगा चुकी है। सेफर्ट ने 2017 के सुपर स्मैश टूर्नामैंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से ऑकलैंड के खिलाफ खेलते हुए महज 40 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

टीम इंडिया के खिलाफ चला बल्ला
Tim seifert have tremendous records in Twenty 20

वेलिंगटन टी-20 से पहले टिम कुल 8 मैच खेल चुके थे। इसमें उनके नाम महज 42 रन ही दर्ज थे। लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ मैच आते ही उनका बल्ला बोल पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो के साथ ओपनिंग पर आए टिम ने पहले विकेट के लिए महज 8.2 ओवरों में 86 रन जोड़ दिए। मुनरो जब आऊट हुए तब तक टिम अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। वह जब 13वें ओवर में आऊट हुए तब न्यूजीलैंड 134 के मजबूत स्कोर पर पहुंच चुका था।

2015 का अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं टिम

Tim seifert have tremendous records in Twenty 20
टिम न्यूजीलैंड के लिए 2014 में हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डैब्यू किया था। फस्र्ट कलास में भी उनके नाम पर शानदार आंकड़े दर्ज है। वह अब 37 फस्र्ट क्लास मैचों में 37 की औसत से 2193 रन बना चुके हैं। जबकि लिस्ट ए के 34 मैचों में उनके नाम पर 716 रन दर्ज है। 57 घरेलू ट्वंटी-20 खेलकर वह 886 रन अपने नाम दर्ज कर चुके हैं जिसमें 43 छक्के और 75 चौके भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News