Tim Southee ने पाया टी20 इंटरनेशनल में बड़ा मुकाम, कोई बॉलर नहीं पहुंचा यहां तक

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 04:28 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी ने टी20 इंटरनेशनल में नया मुकाम हासिल कर लिया है। ऑकलैंड के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टिम साऊदी (Tim Southee) महज 25 रन देकर 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे। साऊदी की गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को 46 रन से जीत मिली। साऊदी इन 4 विकेटों के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। साऊदी के नाम अब 117 टी20 मुकाबलों में 151 विकेट हो गए हैं। देखें लिस्ट-

 

टी20 इंटरनेशनल में टॉप विकेटटेकर्स
151 टिम साऊदी, न्यूजीलैंड
140 शाकिब अल हसन, बांग्लादेश
130 राशिद खान, अफगानिस्तान
127 ईश सोढ़ी, न्यूजीलैंड
108 लासिथ मलिंगा, श्रीलंका

 

 


न्यूजीलैंड के लिए टी20 में टॉप विकेटटेकर्स
151 टिम साऊदी
127 ईश सोढ़ी
105 मिशेल सेंटनर
74 ट्रेंट बोल्ट
58 नाथन मैकुलम


 

ऐसे गया मुकाबला
न्यूजीलैंड की ओर से फिन ऐलन और कॉनवे ओपनिंग के लिए आए। कॉनवे पहले ही ओवर में गोल्डन डक हो गए। लेकिन इसके बाद फिन ऐलन ने 15 गेंदों पर 34, कप्तान विलियमसन ने 42 गेंदों पर 57, डेरिल मिशेल ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर स्कोर 226 तक पहुंचा दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम के 57 रन के बावजूद 180 रन ही बना पाई। टिम साऊदी ने 25 रन देकर 4 तो एडम मिल्ने और बेन सीयर्स ने 2-2 विकेट लिए।


 

 

कप्तान विलियमसन ने की तारीफ
मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी साऊदी की तारीफ की। उन्होंने कहा- वह (साउथी) लंबे समय से टीम में हैं, इसका श्रेय उनके प्रदर्शन को जाता है। उसे अन्य युवाओं के साथ वहां देखना बहुत अच्छा है। विलियमसन ने मैच पर बात करते हुए कहा कि यह एक शानदार खेल था। शानदार भीड़ को देखकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि पूरी श्रृंखला के दौरान हमें ऐसे ही समर्थन मिलता रहेगा। सकारात्मकता को आगे बढ़ाने की जरूरत है, इस प्रारूप में मार्जिन ठीक है।

Content Writer

Jasmeet