कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद के लिए WTC फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे टिम साउदी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 03:16 PM (IST)

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक 8 वर्षीय बालिका के उपचार के लिए उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान पहनी थी। इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। न्यूजीलैंड की भारत पर 8 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने 8 वर्षीय होली बीटी के लिए धन जुटाने के लिए अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिए रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है। 

साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि दोस्तो मैं होली बीटी के सहयोग के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी। बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।
 

Content Writer

Raj chaurasiya