टिम साउदी को फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिलेगा : गैरी स्टीड

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 04:08 PM (IST)

लंदन : न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान एक कैच लपकते समय साउदी के दाहिने अंगूठे की हड्डी टूट गई थी। 

स्टीड ने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘तब तक हम विश्व कप को लेकर फैसला नहीं ले सकते। हमें समय सीमा को समझना होगा और जानकारी मिलने के बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। हम टिम को फिटनेस साबित करने का पूरा मौका देंगे। अगले दस बारह दिन उसके लिये काफी महत्वपूर्ण होंगे।' टीमें 28 सितंबर तक विश्व कप टीम में बदलाव कर सकती हैं। उसके बाद उन्हें आईसीसी से अनुमति लेनी होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News