टॉड बोहली ने पांच अरब डॉलर में खरीदा चेल्सी क्लब

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 06:42 PM (IST)

लंदन : अमेरिकी अरबपति टॉड बोहली ने शनिवार को रूसी व्यवसायी रोमन अब्रामोविच से चेल्सी फुटबॉल क्लब 4.25 अरब पाउंड (5.24 अरब डॉलर) में खरीदा। चेल्सी ने अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में कहा कि चेल्सी फुटबॉल क्लब यह पुष्टि करता है कि टॉड बोहली, क्लियरलेक कैपिटल, मार्क वॉलटर और हांसजोर्ग विस की अगुवाई वाले समूह को क्लब का स्वामित्व सौंपने के लिए शर्तें तय हो गई हैं।

क्लब ने बताया कि यदि ब्रिटिश सरकार ब्रिटेन में अब्रामोविच के बंद बैंक खाते में लेन-देन को अनुमति देती है तो यह सौदा मई के अंत तक पूरा हो सकता है। अब्रामोविच ने मार्च की शुरुआत में क्लब को बेचने की घोषणा की थी जिसके कुछ समय बाद ही ब्रिटिश सरकार ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण उनपर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगा दिए थे। 

अब्रामोविच ने चेल्सी फुटबॉल क्लब को 2003 में खरीदा था, जिसके बाद से चेल्सी 5 बार इंग्लिश फुटबॉल चैम्पियनशिप, तीन बार इंग्लिश कप, और दो-दो बार युएफा चैम्पियन्स लीग व युएफा यूरोपा लीग जीत चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News