Tokyo Olympic : लवलीना के पंच से भारत का मेडल पक्का, जानें पूरे नतीजे और Medal Tally

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 09:21 PM (IST)

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिस्पर्धा के सातवें दिन शुक्रवार को प्रदर्शन इस तरह से रहा। 

तीरंदाजी

दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में अन सान (दक्षिण कोरिया) से हारकर बाहर। इससे पहले उन्होंने सेनिया पेरोवा (रूस ओलंपिक समिति) को शूट आफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। 

एथलेटिक्स

अविनश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 18.12 सेकेंड का समय निकालकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूके।
दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में 11.54 सेकेंड के साथ अपनी हीट में सातवें और कुल 45वें स्थान पर रही।
एम पी जबीर पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 50.77 सेकेंड के साथ अपनी हीट में सातवें और कुल 33वें स्थान पर रहे।चार गुणा 400 मीटर की मिश्रित रिले टीम दूसरी हीट में आठवें और कुल 13वें व अंतिम स्थान पर रही।

बैडमिंटन

पी वी सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची (जापान) को 21-13, 22-20 से पराजित करके सेमीफाइनल में पहुंची। 

मुक्केबाजी

लवलीना बोरगोहेन (महिला 69 किग्रा) ने नियेन चिन चेन (चीनी ताइपै) को 4-1 से हराकर महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।
सिमरनजीत कौर महिलाओं के 60 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में सुदोपोर्न सीसोंदी (थाईलैंड) से 0-5 से हार गई।

घुड़सवारी

फवाद मिर्जा इवेंटिंग स्पर्धा में ड्रेसेज दौर के बाद तालिका में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं।

गोल्फ

पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में अनिर्बान लाहिड़ी 16 होल के खेल के बाद 20वें स्थान पर हैं।
उदयन माने ने दूसरा दौर का खेल पूरा कर लिया और वह 57वें स्थान पर हैं।

हॉकी

भारत की पुरुष टीम ने पूल ए के अपने अंतिम मैच में जापान को 5-3 से हराया। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है।
महिला टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी। 

सेलिंग (पाल नौकायन)

केसी गणपति और वरुण ठक्कर पुरुषों की स्किफ 49ईआर की तीन रेस में 17वें, 11वें और 16वें स्थान पर रही। 
महिला लेजर रेडियल की नौवीं और दसवीं रेस में नेत्रा कुमानन 37वें और 38वें स्थान पर रही।
पुरुष लेजर में विष्णु सरवनन 20वें स्थान पर पहुंच गये। वह आज एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे। 

निशानेबाजी

मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में क्रमश: 15वें और 32वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई।

देखें पदक तालिका -

क्रम देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 चीन 18 9 11 38
2 जापान 17 4 7 28
3 अमेरिका 14 16 11 41
4  रूस ओलंपिक समिति 10 14 10 34
5 ऑस्ट्रेलिया 9 2 11 22
6 ब्रिटेन 6 9 9 24
7 दक्षिण कोरिया 5 4 6 15
8 नीरदलैंड 3 7 5 15
9 फ्रांस 3 5 5 13
10 जर्मनी 3 4 8 15
49  भारत  0 1 0 1

पदक तालिका शाम 6 बजे तक

Content Writer

Raj chaurasiya