टोक्यो ओलिम्पिक 2020 : भारतीय दल की लिस्ट हुई फाइनल, देखें-

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय ओलिम्पिक कमेटी टोक्यो में होने वाले ओलिम्पिक 2020 के लिए 124 एथलीट्स को भेजेगी जोकि 18 विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। हॉकी के बाद सबसे बड़ा दल शूटिंग का होगा जिसमें 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके बाद पदक की उम्मीद यानी कुश्ती में 7 पहलवान जोर आजमाइश करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस गेम में कौन-से भारतीय एथलीट्स टोक्यो ओलिम्पिक में अपनी हाजिरी दर्ज करवाएंगे।

---------
तीरंदाजी


तरुणदीप राय (पुरुष रिकर्व)
अतनु दास (पुरुष रिकर्व)
प्रवीण जाधव (पुरुष रिकर्व)
दीपिका कुमारी (महिला रिकर्व)
---------
बैडमिंटन


पीवी सिंधु (महिला एकल)
बी. साई प्रणीत (पुरुष एकल)
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष युगल)

---------
मुक्केबाजी
विकास कृष्ण (पुरुष 69 किग्रा)
लवलीना बोर्गोहेन (महिला 69 किग्रा)
आशीष कुमार (पुरुष 75 किग्रा)
पूजा रानी (महिला 75 किग्रा)
सतीश कुमार (पुरुष 91 किग्रा)
मैरी कॉम (महिला 51 किग्रा)
अमित पंघाल (पुरुष 52 किग्रा)
मनीष कौशिक (पुरुष 63 किग्रा)
सिमरनजीत कौर (महिला 60 किग्रा)

---------
घुड़सवारी : फौआद मिर्जा

---------
फैंसिंग : भवानी देवी

---------
गोल्फ


अनिर्बान लाहिड़ी (पुरुषों की घटना)
उदयन माने (पुरुष इवेंट)
अदिति अशोक (महिला आयोजन)

---------
जिम्रास्टिक


प्रणति नायक

---------
हॉकी : पुरुष हॉकी टीम 
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा
मिडफील्डर्स : हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित
फॉरवर्ड : शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह
स्टैंडबाय : कृष्ण पाठक (गोलकीपर), वरुण कुमार (डिफेंडर) और सिमरनजीत सिंह (मिडफील्डर)

हॉकी : महिला हॉकी टीम
गोलकीपर : सविता
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता
मिडफील्डर : निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे
फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी
स्टैंडबाय : ई रजनी

---------


जूडो
सुशीला देवी लिकमबम (महिला 48 किग्रा)

---------
रोइंग
अर्जुन जाट और अरविंद सिंह (पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स)

---------
सेलिंग
नेथरा कुमानन (लेजर रेडियल)
विष्णु सरवनन (लेजर सिंगल)
केसी गणपति और वरुण ठक्कर (49ईआर)

---------


शूटिंग
अंजुम मौदगिल (10 मीटर महिला एयर राइफल)
अपूर्वी चंदेला (10 मीटर महिला एयर राइफल)
दिव्यांश सिंह पंवार (10 मीटर पुरुष एयर राइफल)
दीपक कुमार (10 मीटर पुरुष एयर राइफल)
तेजस्विनी सावंत (50 मीटर महिला राइफल 3 पोजीशन)
संजीव राजपूत (50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजीशन)
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजीशन)
मनु भाकर (10मी महिला एयर पिस्टल)
यशस्विनी सिंह देसवाल (10 मीटर महिला एयर पिस्टल)
सौरभ चौधरी (10मी पुरुषों की एयर पिस्टल)
अभिषेक वर्मा (10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल)
राही सरनोबत (25 मीटर महिला पिस्टल)
एलावेनिल वलारिवन (10मी महिला एयर राइफल)
अंगद वीर सिंह बाजवा (पुरुष स्कीट)
मैराज अहमद खान (पुरुष स्कीट)

---------
तैराकी


साजन प्रकाश
श्रीहरि नटराजी
माना पटेल

---------
टेबल टेनिस
शरथ कमल
साथियान ज्ञानसेकरन
सुतीर्थ मुखर्जी
मनिका बत्रा

---------
टेनिस
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना (महिला युगल)

---------
भारोत्तोलन
मीराबाई चानू

---------
कुश्ती


सीमा बिस्ला (महिला फ्री-स्टाइल  50 किग्रा)
विनेश फोगट (महिला फ्री-स्टाइल  53 किग्रा)
अंशु मलिक (महिला फ्री-स्टाइल  57 किग्रा)
सोनम मलिक (महिला फ्री-स्टाइल 62 किग्रा)
रवि कुमार दहिया (पुरुषों की फ्री-स्टाइल 57 किग्रा)
बजरंग पुनिया (पुरुष फ्री-स्टाइल 65 किग्रा)
दीपक पुनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा)

---------
एथलैटिक्स


केटी इरफान (पुरुषों की 20 किमी दौड़ में पैदल चलना)
संदीप कुमार (पुरुषों की 20 किमी दौड़ पैदल)
राहुल रोहिल्ला (पुरुषों की 20 किमी दौड़ पैदल)
भावना जाट (महिला 20 किमी दौड़ पैदल)
प्रियंका गोस्वामी (महिला 20 किमी दौड़ पैदल)
अविनाश सेबल (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज)
मुरली श्रीशंकर (पुरुषों की लंबी कूद)
एम.पी. जाबिर (पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़)
नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक)
शिवपाल सिंह (पुरुष भाला फेंक)
अन्नू रानी (महिला भाला फेंक)
तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुषों का शॉटपुट)
दुती चंद (महिला 100 मीटर और 200 मीटर)
कमलप्रीत कौर (महिला चक्का फैंक)
सीमा पुनिया (महिला डिस्कस थ्रो)
मोहम्मद अनस याहिया (पुरुषों की 4&400 मीटर रिले)
नूह निर्मल टॉम (पुरुषों की 4&400 मीटर रिले)
अमोज जैकब (पुरुषों की 4&400 मीटर रिले)
अरोकिया राजीव (पुरुषों की 4&400 मीटर रिले)
रेवती वीरमानी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (मिश्रित 4&400 मीटर रिले टीम)

Content Writer

Jasmeet