Tokyo Olympics Live : शॉट पुट में तेजिंदरपाल सिंह 13वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 05:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक खेलों का आज 12वां दिन है। भाला फेंक एथलीट अनु रानी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम जिनसे गोल्ड की उम्मीदें थी सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई है जबकि पहलवान सोनम मलिक को भी कुश्ती महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। 

शॉट पुट 

तेजिंदरपाल सिंह लगभग बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने बेस्ट (21.49 मीटर) से निम्न प्रदर्शन करते हुए पहले प्रयास में 19.99 मीटर थ्रो फेंका जबकि अन्य दो में वह फाउल कर बैठे। वह 13वें स्थान पर रहे। शीर्ष 12 फिनिश में या फाइनल में पहुंचने के लिए 21.20 मीटर प्लस का थ्रो जरूरी था। 

पहला प्रयास : 19.99 मीटर का थ्रो
दूसरा प्रयास : फाउल के कारण थ्रो विफल रहा 
तीसरा प्रयास : इस बार भी फाउल, थ्रो विफल 

रेसलिंग

62 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल रेसलिंग में मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखु से हारने वाली सोनम मलिक ओलंपिक में पदक का सपना टूट गया है और वह पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। मंगोलिया की खुरेलखू की हार के कारण ऐसा हुआ। अगर वह जीत जाती तो सोनम को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलता और उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होता। पूरी खबर पढ़ें : Link 

रेसलिंग

सोनम मलिक 62 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल रेसलिंग में मंगोलिया की बोलोर्टुया से हार गई है। सोनम मलिक मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं लेकिन बोलोर्टुया ने वापसी की करते हुए पहले 2-2 से बराबरी की और फिर 2 टेक्निकल प्वाइंट की मदद से जीत दर्ज की। पूरी खबर पढ़ें : Link 

हॉकी 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण तोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गई। भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें : Link 

भाला फेंक स्पर्धा 

अनु रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और 54.04 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रही। अनु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर की दूरी तय की। पूरी खबर पढ़ें : Link 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News