Tokyo Olympics : पुरुष तीरंदाजों ने किया निराश, प्रवीण 31वें स्थान पर शीर्ष भारतीय फिनिशर रहे

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पुरुषों के तीरंदाजी व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ओलंपिक में पदार्पण करने वाले प्रवीण जाधव तीरंदाजी पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में 31वें स्थान पर शीर्ष भारतीय फिनिशर हैं। वह मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका कुमारी के साथ होंगे। संयुक्त स्कोर की बात करें तो भारतीय पुरुष और मिश्रित टीम 9वें स्थान पर रही। 

अतनु दास 35वें स्थान, प्रवीण जाधवी 31वें स्थान और तरुणदीप राय 37वें स्थान पर रहे। अतनु ने 653 स्कोर हासिल किए जबकि प्रवीण ने 656 और तरुणदीप ने 652 स्कोर किया। अतनु दास अब 30वीं रैंक के चीनी ताइपे के वाई.सी.डेंग, प्रवीण जाधव से 34वीं रैंक के रूस के जी बाजारजापोव और तरुणदीप राय अपने राउंड 64 मैच में 28वीं रैंक के यूक्रेन के ओ हुनबिन से भिड़ेंगे। 

पुरुषों की व्यक्तिगत रैंकिंग का दौर समाप्त!

अंतिम परिणाम:

पहला स्थान : दक्षिण कोरिया के जे देओक किम - 688

दूसरा स्थान : यूएसए की एलिसन ब्रैडी - 682
 
तीसरा स्थान : दक्षिण कोरिया के जिनह्येक ओह - 681

चौथा स्थान : दक्षिण कोरिया के वूजिन किम - 680
 
पांचवां स्थान : जापान का हिरोकी मुटो - 678

...

31वां स्थान : प्रवीण जाधव का स्कोर 656 

35वां स्थान : अतनु दास का स्कोर 653 

37वां स्थान : तरुणदीप राय का स्कोर 652 

Content Writer

Sanjeev