Tokyo Olympics Day 2: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू को सिल्वर, प्रणीत अपना पहला मुकाबला हारे

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 05:54 PM (IST)

टोक्यो : भारत के विकास कृष्ण तोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा के वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) में राउंड 32 में जापान के मेनसाह ओकाजावा से 0-5 से हारकर बाहर हो गए। 

वेटलिफ्टिंग 

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है। भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने तोक्यो ओलंपिक की 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वह 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद पदक जीतने वाली दूसरी भारोत्तोलक बनीं। चीन ने स्वर्ण पदक जबकि इंडोनेशिया ने कांस्य पदक जीता। पूरी खबर पढ़ें : Link

बैडमिंटन

भारत के बी साई प्रणीत टोक्यो ओलम्पिक के बैडमिंटन मुकाबलों में शनिवार को अपना पहला ग्रुप मैच हार गए जबकि सात्विकसैराज रेकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने पहले ग्रुप मैच में तीसरे नंबर की जोड़ी को हरा दिया। पूरी खबर पढ़ें : Link

टेबल टेनिस एकल 

मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से मात दी। भारतीय ने तीसरे गेम में चार गेम अंक बचाए और चौथे गेम में 8-8 से बढ़त बना ली। दूसरे दौर में बत्रा का सामना यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से होगा। 

इससे पहले मिश्रित युगल में मनिका और शरथ की जोड़ी पहले दौर में चिंग और यूं जू की चीनी ताइपे से 8-11, 6-11,5-11,4-11 से हार गई थी। 

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा

झटका! क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहने वाले सौरभ चौधरी टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में 137.4 के स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रहे। ईरान के जवाद फोरोफी ने 244.8 के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले चौधरी ने फाइनल्स में जगह बनाते हुए 600 में से कुल 586 अंक हासिल किए और क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे थे पूरी खबर पढ़ें : Link

टेनिस एकल  

सुमित नागल ओलंपिक में 25 साल में पुरूष एकल स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए जिन्होंने तोक्यो खेलों में डेनिस इस्तोमिन को तीन सेटों में हराया। नागल ने दो घंटे 34 मिनट तक चले मैच में इस्तोमिन को 6.4, 6.7, 6.4 से मात दी। अब उनका सामना दूसरे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा। 

बैडमिंटन 

भारत के बी साइ प्रणीत ओलंपिक में पदार्पण करने के साथ पुरूकांस्य पदकष एकल वर्ग के पहले ही मैच में इस्राइल के निचली रैंकिंग वाले मीशा जिल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए। पूरी खबर पढ़ें : Link 

तीरंदाजी- मिश्रित टीम इवेंट 

तीरंदाजी के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के बाद दीपिका और प्रवीण की जोड़ी को कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय तीरंदाजों की जोड़ी तीन सेटों के मुकाबले में मात्र एक ही सेट जीत दर्ज कर सकी। पूरी खबर पढ़ें : Link 

टेबल टेनिस मिश्रित युगल वर्ग

तोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की भारत का मिश्रित युगल वर्ग शरत कमल और मनिका बत्रा अंतिम 16 में हार गए। भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के लिन युन जू और चेंग आई चिंग ने 11.8, 11.6, 11.5, 11.4 से हराया। पूरी खबर पढ़ें : Link

हॉकी

एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन मदद से न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ शुरूआत की। पिछले चार दशक में पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए का यह मुकाबला जीता। पूरी खबर पढ़ें : Link

जूडो 

भारत की शुशीला देवी लिकमाबम महिलाओं के 48 किग्रा में हंगरी की ईवा सेर्नोविचकी के खिलाफ जूडो में 32 किग्रा के दौर में हारी। पूरी खबर पढ़ें : Link

10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन 

एलावेनिल वलारिवन 16वें (626.5) पर जबकि अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन में 36वें (621.9) स्थान पर रहीं और क्वालीफाई में विफल रहीं। पूरी खबर पढ़ें : Link 

रोइंग: भारतीय नौकायन खिलाड़ी अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट तोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर रेपेशाज दौर में पहुंच गए। दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6 : 40 . 33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। पूरी खबर बढ़ें : Link 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News