टोक्यो पैरालंपिक: मिक्स्ड एयर राइफल प्रोन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई अवनि

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 09:40 AM (IST)

टोक्यो : अवनि लेखारा के आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में जीते गए स्वर्ण में दूसरा पदक जोड़ने की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं क्योंकि 19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज आर3 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 में 27वें स्थान पर रहीं। 

अवनि क्वालीफाइंग दौर में केवल 629.7 का प्रबंधन कर सकीं क्योंकि दक्षिण कोरिया की पार्क जिन-हो ने 638.9 के पैरालंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं जर्मनी की नताशा हिलट्रॉप 635.4 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 

अवनी ने 105.9, 105.0, 104.9, 105.3, 104.2, 104.4 के स्कोर के साथ तीन भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया, सिद्धार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40वें और दीपक 47 निशानेबाजों में 624.9 के साथ 43वें स्थान पर रहे। मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 अवनी के लिए मजबूत इवेंट नहीं था और यह स्पष्ट था क्योंकि भारतीय शीर्ष निशानेबाजों के साथ तालमेल नहीं बिठा सके। क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। 

Content Writer

Sanjeev