टोक्यो पैरालिंपिक: राहुल जाखड़ ने मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में किया प्रवेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 11:30 AM (IST)

टोक्यो (जापान) : भारतीय निशानेबाज राहुल जाखड़ गुरुवार को टोक्यो पैरालिंपिक में पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में पहुंच गए। जाखड़ प्रिसिजन और रैपिड राउंड दोनों के समाप्त होने के बाद 576 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 

एक अन्य भारतीय निशानेबाज आकाश फाइनल बर्थ से चूक गए क्योंकि उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 551 अंक हासिल किए। मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 के प्रिसीशन राउंड की समाप्ति पर जाखड़ 13वें और आकाश 20वें स्थान पर रहे। 

जाखड़ ने 284 अंकों के साथ सटीक दौर समाप्त किया और आकाश ने 278 अंकों के साथ राउंड पूरा किया। रैपिड राउंड में जाखड़ ने 292 अंक जबकि आकाश ने 273 अंक हासिल किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News