टॉप 10 : दुनिया के सबसे अमीर बॉक्सर बने मेवेदर, इतनी मिलियन की है कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 05:32 PM (IST)

खेल डैस्क : बॉक्सिंग जगत में भले ही टायसन फरी और एंथनी जोशुआ का नाम तेजी से उभर रहा है लेकिन अभी भी सबसे अमीर बॉक्सर की लिस्ट मे फ्लायड मेवेदर पहले नंबर पर बने हुए हैं। मेवेदर की कमाई 400 मिलियन पाऊंड है जोकि दूसरे स्थान पर काबिज फोरमैन से करीब दो गुणा ज्यादा है। यही नहीं टायसन फरी ने भी 100 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। देखें बॉक्सिंग के 10 सबसे अमीर बॉक्सर की लिस्ट-

सबसे अमीर बॉक्सर
1. फ्लायड मेवेदर (400 मिलियन)
2. जॉर्ज फोरमैन (222 मिलियन)
3. मैनी पिकाकियो (163 मिलियन)
4. ऑस्कर डी ला होया (148 मिलियन)
5. कानैलो एल्वरेज (105 मिलियन)
6. लीनॉक्स लेविस (103 मिलियन)
7. टायसन फरी (100 मिलियन)
8. शुगर रे लियोनार्ड (88 मिलियन)
9. एंथनी जोशुआ (60 मिलियन)
10. व्लादिमीर क्लिट्स्को (58 मिलियन)
(राशि पाऊंड में)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News