विश्व शतरंज रैंकिंग में चौंथे स्थान पर पहुंचे भारत के अर्जुन एरीगैसी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 10:31 PM (IST)

पेरिस, फ्रांस ( निकलेश जैन ) इस समय भारतीय शतरंज के युवा खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है , डी गुकेश विश्व चैंपियनशिप के खिताब को चुनौती देने वाले है तो प्रज्ञानन्दा नें विश्व के शीर्ष खिलाड़ी कार्लसन और करूआना को पराजित करते हुए विश्व के शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ली है तो भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी नें फ्रेंच टॉप 16 क्लब चैंपियनशिप में लगातार चार जीत के साथ अपनी लाइव रेटिंग 2771 तक पहुंचाते हुए विश्व रैंकिंग में चौंथा स्थान हासिल कर लिया है , उन्होने यान नेपोमनिशी को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया है और ऐसा करने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में मेज़ फिशर टीम की ओर से खेलते हुए पहले राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा , दूसरे राउंड में कुनैन वितालय , तीसरे राउंड में आलोन्सो रोसेल और चौंथे राउंड में लोइक त्रावडोन को मात देते हुए लगातार चार जीत दर्ज की है ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News