ऐसे 5 कप्तान जिन्होंने अपने समय में टीम को रखा बुलंदियों पर

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः  कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं जो विरोधी टीम को किसी भी वक्त ढेर करने का माद्दा रखते हैं। कइयों ने टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया तो कइयों ने लंबे समय तक क्रिकेट जगत पर राज भी किया। आज हम आपको कुछ ऐसे कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी टीम को बुलंदियों पर रखा।

1. एलेन बॉर्डर
एलेन बॉर्डर आॅस्ट्रेलिया के महान कप्तान रहे। उन्होंने साल 1984 में कमान संभाली आैर संन्यास लेने तक टीम की कप्तानी संभाली थी। इनकी कप्तानी में टीम ने 178 वनडे मैच खेले, जिसमें 107 में जीत हासिल की थी और 93 टेस्ट मैच में 32 मैचों में जीत हासिल की।

2. महेंद्र सिंह धोनी
सबसे शातिर माने जाने वाले धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का विश्व कप जीता और टी20 का विश्व विजेता बनी। आज भारत की टीम इतनी मजबूत है, इसका पूरा श्रेय धोनी को दिया जाता है। इनकी कप्तानी में भारत ने 200 वनडे में 110 मैच जीते, जबकि 60 टेस्ट में 27 आैर 72 टी20 मैचों में 41 मैच जीते।

3. ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ की कप्तानी बेहद शानादार रही। दक्षिण अफ्रीका को ग्रीम ने कुल 286 मैचों में 163 मैचों में जीत हासिल करवाई है। इनकी जीत का प्रतिशत 56.99 रहा है।

4. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिसकी प्रशंसा क्रिकेट जगत में हमेशा की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी साल 2002 से लेकर 2012 तक करते हुए टीम को 230 वनडे में 165 और 77 टेस्ट मैचों में 48 मैच जितवाए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से और ज्यादा खतरनाक बन गई थी।

5. विराट कोहली
शुरुआती समय मे बतौर बल्लेबाज विराट का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, पर जबसे उन्होंने कप्तानी संभाली है, तबसे हर बार कुछ अलग ही कर रहे हैं। वह आज के दौर के काफी मंजे हुए कप्तान साबित हो रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारत मे कुल 57 एकदिवसीय मैच में कुल 42 मैच में जीत हासिल की है। वहीं, 42 टेस्ट में 24 जीत चुके हैं।

Rahul