IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में कई धुरंधर शामिल

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल शुरू होने में केवल 9 दिनो का समय बचा है। वही ये टूर्नामेंट 19 सितंबर को शुरू होगा। जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (IPL) में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के 12 सीजन हो चुके हैं इस दौरान आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी। तो चलिए आज हम आपको आईपीएल के वो 5 बल्लेबाजों से रूबरू करवाते है। जो अब तक सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)


हरभजन सिंह ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस और चेन्नई के लिए उपयोगी पारियां खेलीं हैं। लेकिन हरभजन के नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है। हरभजन आईपीएल में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं।

दूसरे में नाम आता है पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)


पार्थिव पटेल भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम के साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में पार्थिव पटेल का नाम भी हरभजन सिंह के बराबर आता है। पार्थिव भी आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। 

तीसरे में नाम है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)


आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक गौतम गंभीर भी शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल है। वह कोलकता नाईट राईडर्स की टीम को 2 बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं। गंभीर ने आईपीएल के 154 मैच खेलें हैं जिसमें वह 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

चौथे पर नाम है रोहित शर्मा (Rohit Sharma)


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। वह अपनी कप्तानी से मुंबई को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब हुए हैं। रोहित का बल्ला आईपीएल के दौरान भी खूब बोलता है। लेकिन आईपीएल में वह शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भी शामिल हैं। रोहित 12 बार आईपीएल में शून्य पर आउट हो चुके हैं। 

पांचवे पर बने है मनीष पांडे (Manish Pandey)


आईपीेएल में भारत की ओर से सबसे पहला शतक लगाने वाले मनीष पांडे का नाम भी शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में हैं। पांडे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकता नाईट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। पांडे ने आईपीएल के 130 मैचों में 12 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौटना पड़ा है।  

neel