ग्लेड वन मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लेंगे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 07:33 PM (IST)

अहमदाबाद : मौजूदा चैंपियन ओमप्रकाश चौहान सहित देश के कुछ चोटी के गोल्फर मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ग्लेड वन मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें 123 पेशेवर और 3 एमेच्योर शामिल हैं। चौहान के अलावा जो अन्य शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे उनमें अभिजीत सिंह चड्ढा, क्षितिज नवीद कौल, युवराज सिंह संधू, मनु गंडास, अक्षय शर्मा और अर्जुन प्रसाद शामिल हैं। श्रीलंका के मिथुन परेरा, नेपाल के सुकरा बहादुर राय तथा बांग्लादेश के मोहम्मद मुआज और मोहम्मद सोमरत सिकदर भी प्रतियोगिता में अपना दावा पेश करेंगे। यह टूर्नामेंट कुल 54 होल का होगा जिसकी पुरस्कार राशि 40 लाख रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News