पाक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी शहजाद की अधिकारियों से अपील, कहा - भेजा जाए भारत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:58 AM (IST)

कराची : अंतरराष्ट्रीय अनुभव से महरूम पाकिस्तान की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद ने अपने देश के खेल अधिकारियों से अपील की है कि बैडमिंटन खिलाडिय़ों को कोचिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा जाए। 

PunjabKesari

लाहौर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का एकल खिताब जीतने वाली महूर ने कहा कि भारत ने बैडमिंटन में काफी प्रगति की है। महूर ने कहा, ‘बैडमिंटन में वे काफी मजबूत हैं और अब भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बैडमिंटन महासंघ सहित हमारे खेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत कोचिंग और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए भारत जा पाएं।’ 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News