चेलसी से हारकर टोटेनहम की चैम्पियंस लीग की उम्मीदों को झटका

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 04:17 PM (IST)

लंदन : चेलसी के हाथों 2.0 से मिली हार के साथ टोटेनहम की चैम्पियंस लीग फुटबॉल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। प्रीमियर लीग में टोटेनहम की यह 4 दिन में दूसरी हार थी। उसे आर्सनल ने रविवार को 3.2 से हराया था। इंग्लैंड को अगले सत्र में चैम्पियंस लीग में चार ही कोटा स्थान मिलेंगे। टोटेनहम तालिका में 5वें स्थान पर है और चौथे स्थान पर काबिज एस्टोन विला उससे 7 अंक आगे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet