ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ गाबा में शतक लगाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 11:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ट्रेविस हेड को भारत के गेंदबाजी आक्रमण से बेहद लगाव है क्योंकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके खिलाफ एक और शतक लगा दिया है। इसी के साथ ही हेड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम पर दबदबा बनाते हुए मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा। हेड ने 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह की लो फुल-टॉस को वाइड मिड-ऑन के जरिए तीन रन के लिए भेजा। उन्होंने अपने हेलमेट को बल्ले के हैंडल पर रखकर अपने खास अंदाज में इस पल का जश्न मनाया। 

इस शतक की बदौलत हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर किंग पेयर (दोनों इनिंग्स में पहली गेंद पर आउट) और शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने इस साल जनवरी में गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में किंग पेयर बनाया था। हेड को उस टेस्ट मैच की पहली पारी में केमार रोच ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया था और दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने उन्हें पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था जिसके बाद वेस्टइंडीज ने यह मैच 8 रन से जीत लिया था।

प्लेइंग 11 

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप 

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News