विश्व कप चैम्पियन प्लेयर Travis Head सनराइजर्स हैदराबाद में, डेविड वॉर्नर की भरेंगे जगह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 05:10 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को विश्व कप चैम्पियन बनाने में बड़ा योगदान देने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद बड़ा दाव लगाने में सफल रहा। विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बड़ा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा खिताब जीत दिलाने वाले हेड के लिए हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में दाव लगाया। यकीनन ट्रेविस हेड से सनराइजर्स हैदराबाद अपने पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की जगह भरने की कोशिश करेगी।


ट्रेविस के लिए चेन्नई ने भी लगाया दाव
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शुरूआत से ही दाव लगाया था। तभी सनराइजर्स हैदराबाद भी इस बोली में कूद गई। दोनों अंत तक गए और आखिरकार बाजी हैदराबाद के हाथ आई। आश्चर्स रहा कि बाकी 8 फ्रेंचाइजियों ने ट्रेविस हेड के लिए एक बार भी बोली नहीं लगाई। 

 

 


ट्रेविस 6 साल पहले खेले थे आईपीएल 
ट्रेविस इससे पहले आईपीएल 2016 में नजर आए थे। ट्रेविस ने तब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 10 मुकाबलों में तीन बार नाबाद रहते हुए 205 रन बनाए थे। ट्रेविस इसके बाद आईपीएल से दूर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने नेशनल टीम में जगह बनाई और धीरे धीरे वह सबके फेवरेट हो गए।


इंडिया के खिलाफ शानदार खेलते हैं ट्रेविस
टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस का प्रदर्शन स्तरीय रहता है। टीम इंडिया जब पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनिशप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ी थी तब ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया से मुकाबला अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था। यही नहीं, विश्व कप फाइनल में भी वह टीम इंडिया के खिलाफ अकेले ही खड़े हो गए। टीम इंडिया ने जब पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे तो ट्रेविस हेड ने बड़ा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। 

 


ट्रेविस हेड का प्रदर्शन
टेस्ट : 43 मैच, 2958 रन, 44.82 औसत
वनडे : 64 मैच, 2393 रन, 41.98 औसत
टी20 : 23 मैच, 554 रन, 29.16 औसत
आईपीएल : 10 मैच, 205 रन, 29.29 औसत

Content Writer

Jasmeet