बोल्ट की रफ्तार हुई और तेज, एक और बढ़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 2 विकेट लेकर ही टेस्ट करियर में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। बोल्ट ने इस मैच के दौरान हमवत्न टिम साऊथी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। साऊथी के नाम 247 विकेट है। खास बात यह है कि यह दोनों गेंदबाज अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट


431 - रिचर्ड हैडली
361 - डेनियल विटोरी
252 - ट्रेंट बोल्ट*
247 - टिम साउथी
233 - क्रिस मार्टिन
218 - क्रिस केन्र्स

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका को शुरूआती झटके दिए जबकि मेजबान कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अर्धशतक जमाकर पारी को संभालने की कोशिश की। बोल्ट ने एक ओवर में दो विकेट झटके। श्रीलंका ने दो विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया था। आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ। लंच के समय श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 144 रन था। धनंजय डिसिल्वा 32 और दिलरूवान परेरा पांच रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण इसके बाद दिन का खेल नहीं हो सका।

Jasmeet