ट्रेंट बोल्ट का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, बोले- 12 साल पुराने दोस्त को करेंगे मिस
punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 12:39 AM (IST)
खेल डैस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने आखिरकार त्रिनिदाद के मैदान पर बारिश प्रभावित मुकाबले में पीएनजी टीम को 7 विकेट से हराकर टी20 विश्वकप 2024 से विदाई ले ली। बोल्ट ने न्यूजीलैंड के सुपर 8 में न पहुंचने के कारण पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनका विश्व कप में प्रदर्शन स्तरीय रहा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-22, विंडीज के खिलाफ 3-16, यूगांडा के खिलाफ 2-7 तो अब पीएनजी के खिलाफ 2-14 के आंकड़े दिए। यानी विश्व कप में उन्होंने 16 ओवर फेंके और मात्र 59 रन देकर 9 विकेट लिए।
पीएनजी को 96 रन पर सिमेटने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि थोड़ा अजीब है। आज यॉर्कर के साथ साइन आउट करना चाहता था। मैंने ब्लैक कैप में जो किया है उस पर मुझे गर्व है। बस निराश हो गया कि हम आगे नहीं जा रहे हैं। लेकिन जब भी आपको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो यह गर्व का क्षण होता है। मैंने ज्यादा भविष्यवाणी नहीं की है लेकिन विश्व कप में यह मेरा आखिरी मैच है। मैंने साउथी के साथ करीब 12 साल तक खेला। मैदान के बाहर वह मेरे करीब हैं। मैं उन्हें मिस करूंगा। हमने टूर्नामेंट से पहले काफी बात की थी लेकिन अफसोस हमारी गेम सामने नहीं आ सकी।
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड के लिए यह मामला महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि एक तरफ लॉकी फर्ग्यूसन ने चारों ओवर मेडन फेंके तो वहीं, दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट ने अपने टी20 इंटरनेशनल का आखिरी मुकाबला खेला। बहरहाल, पीएनजी ने पहले खेलते हुए सिर्फ 78 ही रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने जल्द ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेवोन कॉनवे के बाद कप्तान कन विलियमसन ने सधी हुई पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
पापुआ न्यू गिनी : टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया