Womens T20 Challenge : सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 11:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वुमंस टी-20 चैलेंज का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज के बीच में शारजाह के स्टेडियम में खेला जा है। सुपरनोवाज ने पहले खेलते हुए प्रिया पुनिया के 30, अट्टापट्टू के 67 तो हरमनप्रीत कौर के 31 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 146 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ट्रेलब्लेजर्स ने स्मृति 33, डॉटिन 27 और हरलीन के 43 रनों की बदौलत कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरी ओवर में पूनम यादव की कसी हुई गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं था। आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे लेकिन पूजा ने सिर्फ 5 ही रन खर्चे। इस तरह सुपरनोवास ने दो रन से मैच जीत लिया।

Sports

इससे पहले सुपरनोवाज ने टॉस जीता और टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग क्रम पर प्रिया पुनिया के साथ चमारी अट्टापट्टू उतरी। दोनों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। अट्टापट्टू तो इस दौरान पूरी लय में नजर आई। दोनों ने ट्रेलब्लेजर्स की गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। सुपरनोवोज ने जब अपना पहला विकेट खोया तो स्कोर बोर्ड पर 89 रन थे।

Womens T20 Challenge, TRL vs SPN, Womens Cricket, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020, आईपीएल मैच, आईपीएल न्यूज
ओपनिंग पर आई प्रिया पुनिया ने 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं, दूसरे छोर पर खड़ी चट्टापट्टू ने एग्रेसिव मोड अपनाए रखा। चट्टापट्टू ने हरलीन देयोल की गेंद पर हेमलत्ता को कैच थमाने से पहले 48 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्र्राइक रेट 139.58 रही।

Sports

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आई। उन्होंने जेमिया के साथ पारी को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन तभी जेमिमा भी महज एक रन बनाकर गेंदबाज गोस्वामी को ही कैच थमाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हरमनप्रीत (31) ने कुछ बड़े शॉट लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गईं।

जवाब में खेलने उतरी ट्रेलब्लेजर्स टीम ने भी जोरदार शुरुआत की। ओपनिंग क्रम पर स्मृति मंधाना और डॉटिन उतरी। डॉटिन इस दौरान पूरी रंग में नजर आईं। उन्होंने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्के  की मदद से 27 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी। डॉटिन को गेंदबाज सेलमन ने पगबाधा आऊट किया। 

Womens T20 Challenge, TRL vs SPN, Womens Cricket, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020, आईपीएल मैच, आईपीएल न्यूज
डॉटिन का जब विकेट गिरा तो ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर 6.3 ओवरों में 44 रन हो गया था। इसी ओवर में रिचा घोष भी बोल्ड हो गई। रिचा ने क्रीज पर कदम रखते ही सेलमन की पहली गेंद पर चौका लगाया था लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गई। इसके बाद स्मृति और दीप्ति शर्मा ने स्कोर को आगे बढ़ाया। 12 ओवर होने तक ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने 81 रन बना लिए थे। लेकिन तभी स्मृति 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्हीं के साथ हेमलता ने भी चार रन बनाकर तानिया भाटिया को कैच थमा दी। लेकिन तभी हरलीन देयोल ने शानदार बल्लेबाज दिखाई। लेकिन जीत दिलाने से पहले ही उनकी विकेट गिर गई और ट्रेलब्लेजर ने दो रन से मैच गंवा दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ट्रेलब्लेजर्स : डिंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (c), ऋचा घोष (wk), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी। 

सुपरनोवाज : प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरीवर्दीन, राधा यादव, अनुजा पाटिल, शकीरा सेल्मन, तान्या भाटिया (wk), पूनम यादव, अयाबोंगा खाका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News