न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में जुड़वा भाइयों को जगह

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 11:16 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए  घोषित 14 सदस्यीय टीम में जुड़वा भाइयों को जगह दी है। टीम में क्रेग ओवरटन पहले से ही है , जबकि जैमी ओवरटन नया चेहरा हैं। इंग्लैंड की टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे है और तीसरा मैच हेडिंग्ले में 23 जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए इससे पहले किसी जुड़वां भाइयों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इस बात की संभावना कम है कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों भाइयों को अंतिम एकादश में मौका मिले। क्रेग को पहले दो टेस्ट मैच की तरह इस मुकाबले से भी बाहर बैठना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News