एशियाई खेलों में पहली बार शामिल किए गए इस खेल में भारत के दो ब्राॅन्ज मेडल पक्के

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 08:48 AM (IST)

जकार्ताः भारत ने 18वें एशियाई खेलों की ब्रिज प्रतियोगिता में शनिवार को मिश्रित टीम और पुरुष टीम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम दो कांस्य पदक पक्के कर लिए हैं। ब्रिज को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है और इस तरह भारत ब्रिज में पहली बार पदक हासिल करेगा।   

भारत की मिश्रित टीम में किरण नादर, सत्यनारायण बचीराजू , हेमा देवड़ा, गोपीनाथ मन्ना, हिमार खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल शामिल हैं। मिश्रित टीम तीन राउंड के बाद पहले स्थान पर रही और उसका सेमीफाइनल मैच रविवार को थाईलैंड से होगा।

  

पुरुष टीम में जग्गी शिवदासानी,राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, देवव्रत मजूमदार, राजू तोलानी और अजय खड़े शामिल हैं। पुरुष टीम राउंड रॉबिन लीग के बाद चौथे स्थान पर रही और उसका सेमीफाइनल में रविवार को ही सिंगापुर से मुकाबला होगा।

Mohit