बांगलादेश : टीम में लेग स्पिनर को शामिल नहीं किया गया तो 2 सीनियर कोच सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 01:56 PM (IST)

ढाका : अदद लेग स्पिनरों की खोज में लगे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) में लेग स्पिन गेंदबाजों को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर प्रथम श्रेणी स्तर के 2 कोच को बर्खास्त कर दिया। बांग्लादेश को अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अदद लेग स्पिनर की तलाश है। यही नहीं बल्लेबाजों को घरेलू मैचों में लेग स्पिन खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता और यही वजह है कि हाल में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश की इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पुष्टि की कि निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण दो कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। ढाका की टीम में लेग स्पिनर जुबैर हुसैन और खुलना की टीम में रिशाद हुसैन को हाल में खेले गए प्रथम श्रेणी मैचों के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसैन ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा- हमने एनसीएल में लेग स्पिनरों को खिलाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं लेकिन इनमें से किसी को भी अंतिम एकादश में नहीं चुना गया। हमें उन्हें समय देना होगा। इसके बिना वे कैसे सुधार कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News