दो बार के ओलंपिक चैंपियन क्रिस्टियन टेलर तोक्यो ओलंपिक से बाहर, ये है वजह
punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 04:05 PM (IST)

न्यूयार्क : ओलंपिक में 2 बार के चैंपियन क्रिस्टियन टेलर को अपने पांव की चोट के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा जिसके कारण वह तोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे। टेलर बुधवार को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में एक प्रतियोगिता के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने गुरुवार को जर्मनी में ऑपरेशन करवाया।
तीस वर्षीय टेलर ने लंदन ओलंपिक 2012 में त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीता था और इसके चार साल बाद रियो डि जेनेरियो में अपने खिताब का बचाव किया था। इसके अलावा उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी चार स्वर्ण पदक जीते हैं जिनमें से तीन लगातार प्रतियोगिताओं में जीते।