टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होने पर बोले अश्विन, दो शब्द अब मुझे परिभाषित करते हैं

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 10:28 AM (IST)

मैनचेस्टर (यूके) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर शाम टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी गई है। भारत के टी20 विश्व कप टीम में नामित होने के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि खुशी और कृतज्ञता केवल दो शब्द हैं जो उन्हें अब परिभाषित करते हैं।

अश्विन ने आखिरी बार 2017 में मेन इन ब्लू के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए टी20 विश्व कप 2021 टीम में जगह बनाई। 

भारतीय टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने पर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 2017 : अपनी दीवार पर लिखने से पहले ये लाइनें मैंने अपनी डायरी में कई बार लिखी। जिन कोट्स को हम पढ़ते हैं और उनकी तारीफ करते हैं उनमें अधिक शक्ति तब महसूस होती है जब उन्हें अपने जीवन में लागू करते हैं। खुशी और आभार 2 शब्द हैं तो मुझे अभी परिभाषित कर सकते हैं। 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरुण, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन। 

स्टैंड-बाय : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर। (एएनआई)
 

Content Writer

Sanjeev