U-19 WC : क्वार्टर फाइनल से पहले भारत को लगा झटका, यह खिलाड़ी हुआ बाहर

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 12:05 PM (IST)

ओसबोर्न : आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने चोटिल हरफनमौला वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को भारतीय टीम में शामिल करने को शनिवार को मंजूरी दे दी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा। 

खिलाड़ी के विकल्प के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी जरूरी है। उसके बाद ही उस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। तकनीकी समिति में अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक), रोलैंड होल्डर (क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रतिनिधि), एलेन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। भारत को शनिवार को सुपर लीग सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलना है। 

Content Writer

Raj chaurasiya