U19 Asia Cup : भारतीय टीम पाकिस्तान से 44 रन से हारी, शाहबेज का शतक पड़ा भारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:40 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 44 रन से हार झेलकर टूर्नामेंट में खराब शुरूआत की है। पहले खेलते हुए शाहजेब खान ने 147 गेंदों में 159 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। उस्मान खान (94 में से 60) और शाहजेब ने पहले विकेट के लिए 160 रनों की ठोस साझेदारी की। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 237 रन पर आउट हो गया, जिसमें निखिल कुमार ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। अली रजा ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। यह लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की पाकिस्तान के हाथों हार थी।


 

पाकिस्तान : 281-7 (50 ओवर)
पाकिस्तान को उसमा खान और शाहजेब खान ने मजबूत शुरूआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। उसमा ने 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 60 रन का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर आए हरूर राशिद 3 ही रन बना पाए। इसके बाद शाहजेब ने गेयर बदला। उन्होंने मोहम्मद रियाजउल्लाह के साथ मिलकर स्कोर 241 तक पहुंचाया। रियाजउल्लाह 33 गेंदों पर 27 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन इसी बीच शाहजेब ने अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तान के मध्यक्रम में फरहान 0 तो फाहाम उल हक 4 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन शाहजेब अपने 150 रन पूरे करने में सफल रहे। आखिरकार पाकिस्तान 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाने में कामयाब रहा। शाहजेब ने 159 रनों का योगदान दिया।

 


भारत : 238-10 (47.1 ओवर)
भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी महज 1 रन बनाकर आऊट हो गए जबकि आयुष महात्रे ने 14 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। आंद्रे ने 15 तो कप्तान मोहम्मद अमान ने 43 गेंदों पर केवल 16 रन ही बनाए। मध्यक्रम में निखिल कुमार ने मोर्चा संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। उन्हें किरन 20 और हरवंश सिंह 26 की ओर से थोड़ी मदद भी मिली लेकिन विकेट गिरने जारी रहे। हार्दिक राज 10 और समर्थ 0 के आऊट होने के बाद निखिल ने मोहम्मद इनान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इनान ने 22 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जबकि युद्धाजीत गुहा 23 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। निखिल ने 77 गेंदों पर 67 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत अंडर-19
: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
पाकिस्तान अंडर-19 : शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब, नवीद अहमद खान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News