U19 WC Winner : भारतीय क्रिकेटरों पर पैसों की बरसात, BCCI ने की इनाम की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिए बीसीसीआई ने 40 लाख रूपए और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रूपए पुरस्कार की घोषणा की है। 

बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के बाद ट्वीट किया, ‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रूपए नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपये देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।' 

इस जीत से खुश बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पूरी टीम के लिए नकद पुरस्कार राशि की घोषणा की। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘अंडर-19 टीम और सहयोगी स्टाफ तथा चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारी ओर से 40 लाख रुपए की नकद इनामी राशि की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है लेकिन उनके प्रयास बहुमूल्य है... बेहतरीन काम किया।' 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 61 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम 189 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों राज बावा ने 31 रन देकर पांच जबकि रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने इसके जवाब में 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News