U19 World cup 2024 : मुशीर खान का शतक, भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराया

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 07:56 PM (IST)

खेल डैस्क : ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल में अंडर 19 विश्व कप 2024 के तहत खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को रिकॉर्ड 201 रनों से मात दे दी। भारतीय टीम ने इससे पहले मुशीर खान के 118 और कप्तान उदय सहारन के 84 गेंदों पर 75 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम 100 रन पर ऑलआऊट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज नमन तिवाड़ी ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 53 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, सौमी पांडे ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर आयरलैंड को संक्षिप्त स्कोर पर ही रोक दिया। 

 

यह भी पढ़ें:-  IND vs ENG : विराट कोहली की जर्सी पहन मैदान पर घुसा प्रशंसक, रोहित शर्मा के छुए पैर

 


इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी शुरूआत की थी। भारतीय ओपनर्स आदर्श सिंह (17) और अर्शिन कुलकर्णी (32) ने अच्छा योगदान दिया। चौथे नम्बर पर उतरे कप्तान उदय सहारन ने मुशीर खान के साथ 180 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप 44.3 ओवर में टूटी जब 75 रन पर खेल रहे उदय फिन ल्युटन की गेंद पर आउट हो गए।

 

यह भी पढ़ें:-  दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट : सरफराज खान का बड़ा शतक, India A की लीड हुई 341 रन

 

मुशीर खान (118) टिके रहे और विकेटकीपर अरवेल्ली अवनीश के साथ 42 रन की छोटी साझेदारी करते हुए शतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौटे। मुशीर के 48वें ओवर में आउट होने के बाद अगली 14 गेंदों पर 3 विकेट अरवेल्ली अवनीश, प्रियांशु मोलिया और मुरुगन अभिषेक के विकेट गिरे और टीम ने 7 विकेट नुकसान पर 301 रन पर पारी समाप्त की। आयरलैंड के ओलिवर रिले ने 55 रन देकर 3 तो जॉन ने 45 रन देकर 2 विकेट लीं।

 

यह भी पढ़ें:-  शुभमन गिल पिछड़े, विराट कोहली ने जीता ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड


जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर जॉर्डन नील (11) और रियान हंटर (13) ने पहले विकेट के लिए मात्र 22 रन बनाए। आयरलैंड का मध्यक्रम पूरी तरह बिखरा नजर आया। कियान हिल्टन ने 9, फिलिप ने 0, स्कॉट 2, मैकडारा कॉसग्रेव ने 3, जॉनी 0 तो कार्सन 0 पर आऊट हुए। एक समय आयरलैंड ने मात्र 45 रन पर ही 8 विकेट गंवा लिए थे। लेकिन इसके बाद ओलिवर रिले और डेनियल ने कुछेक रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। 100 के स्कोर पर पहुंचते ही आयरलैंड ऑलआऊट हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News