U19 world cup 2024 : न्यूजीलैंड 81 पर ऑलआऊट, भारत रिकॉर्ड 214 रन से जीता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 08:18 PM (IST)

खेल डैस्क : ब्लोमफोन्टेन के मैदान पर भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 के तहत खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 214 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए मुशीर खान के शतक की बदौलत 295 रन बनाए थे। मुशीर का यह विश्व कप में दूसरा शतक है। ऐसा कर भारत की ओर से एक विश्व कप में 2 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं जोकि अंडर 19 विश्वकप के एक संस्करण में 3 शतक लगा चुके हैं। बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों ने 296 रन का पीछा कर रही न्यूजीलैंड को महज 81 रन पर पवेलियन भेज दिया। सौमी पांडे 19 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे।  

 


भारतीय पारी की बात करें तो ओपनर अर्शिन कुलकर्णी सोमवार को महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आदर्श सिंह और मुशीर खान ने पारी को संभाला और 105 तक ले गए। आदर्श 52 रन बनाकर कमिंग की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद मुशीर ने 126 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 131 रन बनाकर स्कोर 300 के पास पहुंचाने में मदद की। टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन 34, अविनाश 17, मोलिया 10, सचिन दास 15 रन बनाने में सफल रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मैसन क्लार्क 8 ओवर में 62 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लेने में सफल रहे। 

 


जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने पहले ही ओवर में दो कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद सौम्यी पांडे ने भी अपनी ऊंगलियों का जादू चलाया और कीवी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया।कीवी बल्लेबाज टॉम जोंस और सनिथ रेड्डी तो खाता भी नहीं खोल पाए। जेम्स नेल्सन ने 10 तो स्टैक्पोल ने 5 रन बनाए। इसी तरह कप्तान ऑस्कर जैकसन ने 19 तो तवेतिया ने 7 रन बनाए। इसके बाद कमिंग 16 तो एलेक्स थॉम्पसन 12 रन बनाकर आऊट हो गए। भारतीय गेंदबाज सौम्यी पांडे ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। राज लिम्बानी और मुशीर खान ने भी 2-2 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 81 रन पर ही रोक दिया। 

 

मुशीर विश्व कप के लीडिंग स्कोरर बने
मुशीर इस शतक के साथ ही अंडर 19 विश्व कप के लीडिंग स्कोरर बन गए हैं। उनके नाम पर 4 मैचों में 327 रन हो गए हैं। मुशीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3, आयरलैंड के खिलाफ 118 तो यूएसए के खिलाफ 73 रन बनाए थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही वह विश्व कप के लीडिंग स्कोरर हो गए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहजैब खान 223 रन के साथ दूसरे तो विंडीज के ज्वेल एंड्रयू 196 रन के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड U19 :
जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, जैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीपर), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क।
भारत U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे।

 

 


 

Content Writer

Jasmeet