अंडर-19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया
punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 10:57 AM (IST)

बासेटेरे : कप्तान टीग वायली के नाबाद शतक और एडेन काहिल के आलराउंड खेल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद स्कॉटलैंड ने चार्ली टीयर (54), थॉमस मैकिनटोश (54) और ओलिवर डेविडसन (33) की अच्छी पारियों की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काहिल और विलियम साल्जमैन ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 39.3 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वायली ने 115 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। वायली ने कैंपबेल कैलावे (47) के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने काहिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। काहिल ने 45 गेंदों पर 72 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया

CM योगी का निर्देश- क्षमता से ज्यादा कैदियों की संख्या को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में होगा नई जेलों का निर्माण

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 2 मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5