UAE के 2 बल्लेबाजों के बड़े शतक, सिंगापुर के खिलाफ वनडे में 471 रन बनाए, 201 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:17 PM (IST)

खेल डैस्क : एसीसी प्रीमियर लीग के दौरान यूएई की टीम ने सिंगापुर के खिलाफ पहले खेलते हुए 471 रन बना दिए। इसके बाद सिंगापुर को 270 रन पर रोककर 201 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। यूएई की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने 160 तो वृत्य अरविंद ने 174 रन बनाए।  जवाब में सिंगापुर की ओर से कप्तान मनप्रीत सिंह और थिलिपन ओमैदुरई ने अर्धशतक लगाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बता दें कि वनडे फॉर्मेट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी इंगलैंड के नाम हैं। इंगलैंड वनडे की एक पारी में 498 रन बना चुका है। 

 

मैच की बात की जाए तो यूएई का पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया था जब आर्यन लाकड़ा 7 गेंद में 12 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद मोहम्मद वसीम और अरविंद ने 246 रन की पार्टनरशिप की। वसीम ने जहां 82 गेंदों में नौ चौके और 16 छक्कों की मदद से 160 रन बनाए तो वहीं, अरविंद ने 133 गेंदों में 17 चौके और सात छक्कों की मदद से 174 रन बना दिए। मध्यक्रम में आयान अफजल खान ने 50 गेंदों में नौ चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए जिससे यूएई का स्कोर 471 तक पहुंच गया।

 

 

सिंगापुर ने यूएई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। इसमें भार्गव ने जरूर चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने आठ ओवर में 85 रन लुटा दिए। थिलिपन ओमैदुरई ने नौ ओवर में 90 रन दे दिए। भास्करन ने 61 रन देकर दो तो कालीमुथु रमेश ने 73 रन देकर तीन विकेट हासिल कीं। 

 


जवाब में खेलने उतरी सिंगापुर की ओर की शुरूआत खराब रही। रोहन रंगाराजन 2 तो अरित्रा दत्ता 38 रन ही बना सके। अब्दुल रहमान ने 16 रनों का योगदान दिया तो वहीं, आर्यन मोदी 0 पर ही आऊट हो गए। कप्तान मनप्रीत सिंह ने 66 रन की अहम पारी खेली तो चंद्रमोहन ने 57 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद थिलिपन ओमैदुरई ने 56 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के कारण सिंगापुर 270 रन ही बना सकी। इस तरह यूएई ने 201 रन से मुकाबला जीत लिया। 

Content Writer

Jasmeet