यूएई लीग में होंगे 24 घरेलू खिलाड़ी, 6 टीमों से जुड़ेंगे, सहयोगी देशों से भी आई एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 06:30 PM (IST)

दुबई : यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के उद्घाटन रोस्टर में 84 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिनमें से 72 आईसीसी पूर्ण सदस्य देशों से हैं जबकि बाकी 12 खिलाड़ी 7 आईसीसी सहयोगी देशों से हैं। रोस्टर में यूएई के 24 क्रिकेटरों को 6 टीमों के साथ जोड़ा जाएगा।

इन दिनों से आएंगे खिलाड़ी 
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के अलावा बारबाडोस, ग्रेनाडा, गुयाना, जमैका और त्रिनिदाद के खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे। इटली, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएसए और यूएई सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी इसमें दिखेंगे। 

ऐसी होगी टीम 
प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें चार यूएई खिलाड़ी और आईसीसी सहयोगी देशों के दो अन्य खिलाड़ी शामिल होंगे।

यह टीमें लेंगी हिस्सा
अबू धाबी नाइट राइडर्स (नाइट राइडर्स ग्रुप), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अडानी स्पोट्र्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वारियर्स (कैपरी ग्लोबल) शामिल हैं।

बीबीएल और बीपीएल से सीधा मुकाबला
इस टी-20  लीग का सीधा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग से होगा, जो अगले साल से शुरू होने वाली है। दोनों लीग उस समय संचालित होंगी जब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) होगी।

इस चैनल पर दिखेगा
टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण जी के लीनियर टेलीविजन के साथ-साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी जैड पर किया जाएगा।

Content Writer

Jasmeet