UFC स्टार Paige VanZant ने दिए टॉपलेस पोज, लिखा- अच्छा महसूस कर रही हूं
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 06:55 PM (IST)

खेल डैस्क : यूएफसी स्टार पेजे वेनजेंट ने ओनली मी अकाऊंट पर फैंस को लुभाने के लिए अपनी एक दोस्त के साथ एक नौका पर टॉपलेस पोज देकर फोटोशूट करवाया है। 28 वर्षीय यूएफसी स्टार की उक्त फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है। पेजे ने बीते साल ही अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसा कमाने के लिए ओनली मी अकाऊंट की ओर रुख किया था। पेजे इसमें अपने निजी पलों की फोटोज शेयर करती हैं जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।
बहरहाल, पेजे ने नई फोटो में अपनी महिला कलाकार साथी एयरव्रेका के साथ लिखा है- टी *** टू द विंड !!! फोटो में दोनों स्टार्स टॉपलेस हैं और उनका चेहरा समुद्र की ओर है। वहीं, पेजे ने अपनी पिछली फाइट संबंधी एक इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं वहां गई। हमें जीत मिली, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मैंने सभी को दिखाया, जिसका मतलब एक समर्थक पहलवान भी होना था। मुझे पता था कि यही वह जगह है जहां मैं अपना डेब्यू करना चाहती थी। लेकिन अब मैं एक पे-पर-व्यू महिला भी हूं।