यूगांडा का एथलीट जापान में ट्रेनिंग शिविर से लापता

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 06:17 PM (IST)

तोक्यो : स्थानीय अधिकारी यूगांडा के एक एथलीट की तलाश कर रहे हें जो शुक्रवार से पश्चिमी जापान में लापता है। इससे कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच जापान के आयोजकों की ओलंपिक प्रतिभागियों की निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

शहर के अधिकारियों ने कहा कि यूगांडा की 9 सदस्यीय टीम ओसाका प्रांत के इजुमिसानो में ट्रेनिंग कर रही थी और 20 साल का यह खिलाड़ी उनके साथ ही था। शहर के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को इस खिलाड़ी के लापता होने का पता तब चला जब उनकी लार की जांच का नमूना नहीं पहुंचा और उन्होंने होटल का कमरा खाली पाया। शुक्रवार को कोई ट्रेनिंग नहीं थी और उन्हें सुबह अपने कमरे में देखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News