ओलंपिक पूर्व शिविर से फरार हुआ युगांडा का एथलीट मध्य जापान में मिला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:37 PM (IST)

टोक्यो : पिछले सप्ताह पश्चिमी जापान में ओलंपिक पूर्व प्रशिक्षण के दौरान फरार हुआ युगांडा के एथलीट की खोज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मध्य जापान के मिअ प्रांत की पुलिस ने बताया कि 20 साल के भारोत्तोलन जूलियस सेकिटोलेको को पश्चिमी जापान के मेजबान शहर से 170 किलोमीटर दूर योकाइची शहर में पाया गया। पुलिस उससे पूछ रही है कि वह शुक्रवार को ओसाका प्रान्त के इजुमिसानो में अपने होटल से क्यों भागा।

उसने भागने से पहले एक नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था कि वह अपने देश नहीं लौटना चाहता। इजुमिसानो के अधिकारियों ने बताया था कि वह अपना सामान छोड़ कर भागा है और उसने लिखा है कि वह जापान में रहना और काम करना चाहता है। जापान पहुंचने के बाद जारी नवीनतम अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वह ओलंपिक मानकों को पूरा नहीं कर पाया था और उसे इस सप्ताह स्वदेश लौटना था। 

Content Writer

Raj chaurasiya