तीसरे टेस्ट से पहले होगा उमेश का फिटनेस टेस्ट, खेलने पर अब भी सस्पेंस बरकरार

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 10:56 PM (IST)

अहमदाबाद : सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा जिससे पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। यह टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा। समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन की पसंद के मुताबिक एक बार फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार जाएगी ताकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकें।

दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिए। दूधिया रोशनी में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है। ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा। उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News